नई दिल्ली, इस वक्त कोरोना वायरस ने पूरे देश में दहशत फैला रखा है। इसी वजह से न जाने कितने लोगों की जान चली गई है और न जानें कितने इसकी गिरफ्त में हैं। लाख कोशिशो के बाद भी ये सिलसिला रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऐसे में सरकार ने बेहद ही कड़ा कदम उठाते हुए 21 दिनों के परूरे देश में लॉक डाउन लगा दिया। ऐसे में लोगों को घर से बाहर न लिकलने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने सरकार से अनोखी अपील कर डाली।
लॉकडाउन के बीच एक्टर ऋषि कपूर ने डिप्रेशन से बचने के लिए एक अनोखा इडिया दे दिया है। उन्होंने अपना ये आइडिया ट्वीट कर दिया है। बता दें कि उनके मुताबिक अगर शाम को शराब की दुकानें सरकार खोल दें तो लोगों का डिप्रेशन और स्ट्रेस दूर हो सकता है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'सरकार को शाम के समय सभी शराब की दुकाने खोल देनी चाहिए। मुझे गलत मत समझिए, लेकिन इंसान घर पर बैठकर डिप्रेशन में जीने को मजबूर है। डॉक्टर- पुलिसवालों को भी तनाव से मुक्ति चाहिए। वैसे भी ब्लैक में तो बेची ही जा रही है।'
ऋषि कपूर की सरकार की शराब इस तरह की अपील को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस उनकी क्लास ले रहे हैं। ऋषि कपूर ने सरकार से अपील की है कि वो इस समय शराब को लीगलाइज कर दें। उनकेे इस ट्वीट पर फैंस उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर लिखते हैं, 'परेशान मन के साथ शराब पीना और ज्यादा खतरनाक हो जाएगा। वहींं कुछ लोगों का मानना है कि ऐसा करने से पैनिक फैल जाएगा और दुकानों के बाहर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलेगी।'