ट्रैफिक नियमों में ढील का फायदा उठाकर सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे लोगों पर मंगलवार को सख्ती की गई। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा टीम के साथ जांच करने के लिए सड़क पर उतरे तो तरह तरह के बहाने भी सामने आए। एक युवक ने तो यहां तक कह दिया कि सर, दो हेलमेट चोरी हो गया है क्या करें? एसपी ने पंद्रह सौ रुपये का चालान काटने का आदेश दिया तो थोड़ी ही देर में हेलमेट खरीद कर लाया और फिर माफीनामा देकर चालान को माफ करने की अर्जी दी। कुछ ऐसा ही बेतुका जवाब एक और शख्स ने भी दिया, उसने कहा हेलमेट से पान का पीक थूकने में दिक्कत होती है, उसका भी पंद्रह सौ रुपये का चालान काटकर पुलिस ने आदत में लाने की सलाह दी। जानकारी के मुताबिक लंबे समय से ठंड में ट्रैफिक की ओर से हर चौराहे पर अभियान नहीं चलाया गया था। इसका असर था कि लोगों के सिर से हेलमेट उतर चुका था। इसे देखते हुए मंगलवार को एसपी ट्रैफिक ने अभियान चलाया और फिर हर चौराहे पर चेकिंग शुरू की गई। एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा हरिओम तिराहे पर चेकिंग शुरू कर दिए।
चेकिंग के दौरान 50 से ज्यादा लोगों को पकड़ा गया जिनके नंबर प्लेट पर नंबर ठीक से नहीं लिखे थे या फिर सिर पर हेलमेट नहीं था। इस दौरान हेलमेट ना लगाने का तर्क भी लोगों का अजब गजब ही था। मगर पुलिस ने सख्ती की तो सब असल बात पर उतर आए। एक ने तो हेलमेट खरीद कर लाया और फिर पहनकर दिखाया। साथ ही पुलिस को लिखकर दिया कि वह नियमित रूप से हेलमेट लगाएगा।
हेलमेट को लेकर चेकिंग की गई है। एक शख्स ने हेलमेट खरीद कर लाया। जो भी बिना हेलमेट के पकड़े गए है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक
ट्रैफिक नियमों में ढील का फायदा उठाकर सड़कों पर बिना हेलमेट बाइक दौड़ा रहे