11 जख्मी यात्रियों ,बेकाबू ट्रक पलटने से सात की मौत


भारत-नेपाल सीमा से सटे धादिंग जिले के ज्वालामुखी गांव पालिका वार्ड नंबर चार के ढोला मंडली देव स्थान के दर्शन कर मंगलवार को लौट रहा यात्रियों से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोगों के घायल होने की सूचना है। नेपाल पुलिस की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी है। समाचार लिखे जाने तक सेना के जवान हेलीकॉप्टर से घायलों को काठमांडू लेकर जा चुके थे।

बताया जाता है कि कई लोग धादिंग जिले के ज्वालामुखी गांव पालिका वार्ड नंबर चार के ढोला मंडली देव स्थान का दर्शन करके लौट रहे थे। अभी ट्रक नीलकंठ नगरपालिका वार्ड नंबर 9 मैली भंजांग के पास पहुंचा था कि इस बीच अनियंत्रित होकर पलट गया।

ट्रक में 40 लोग सवार थे। इसमें सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चालक सहित दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिनका इलाज स्थानीय जिला अस्पताल में चल रहा है।

कुछ की हालत गंभीर देखकर हेलीकॉप्टर से काठमांडू के बीर अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शी विजय अधिकारी के अनुसार दुर्घटना का कारण ट्रक की गति तेज होनी बताई जा रही है।

वहीं, जिला अस्पताल धादिंग के अध्यक्ष महेंद्र धमला के अनुसार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। घायलों का इलाज चल रहा है। सहायक जिला अधिकारी अर्जुन कुमार शर्मा के अनुसार मृतकों की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। शिनाख्त कराने की कोशिश जारी है।